फिरोजाबाद। संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत मंगलवार को फिरोजाबाद क्लब में श्रमिक परिवारों के 1185 बालक-बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई। साइकिल पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरों पर मुस्कान दौड़ गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक मनीष असीजा के अलावा एसडीएम सदर मौजूद रहे।
श्रम विभाग के द्वारा संचालित प्रदेश सरकार की संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत 1185 श्रमिक परिवारों के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरित की गई। इसके साथ ही लाखों रुपया की धनराशि विभिन्न शासकीय योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर की गई। इस अवसर पर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार श्रमिकों के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। जिसका लाभ सभी पात्र श्रमिकों को आगे आकर लेना चाहिए। उन्होंने कहा सभी श्रमिकों को श्रम विभाग में अपना रजिस्ट्रेशन कराने के साथ ही श्रमिक कार्ड भी बनवा लेना चाहिए। उप जिलाधिकारी सदर ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में निष्पक्ष तरीके से शासकीय योजनाओं को संचालित कर रही है। लेकिन फिरोजाबाद के लोग सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें मनीष असीजा जैसा और कर्मठ विधायक मिला है। सहायक श्रम आयुक्त एके सिंह ने कहा कि विधायक असीजा के सकारात्मक सहयोग से पूरे प्रदेश में फिरोजाबाद श्रमिकों का हित करने में सबसे आगे हैं। अन्य वक्ताओं में महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, सुनील शर्मा, श्याम सिंह यादव, भगवानदास शंखवार, सतवीर गुप्ता, प्रमोद बघेल, नवीन उपाध्याय, सोबरन सिंह जाटव, सुनील मिश्रा, हरिओम वर्मा, राकेश राजौरिया, तोताराम, राधा शंखवार, राधेश्याम यादव, रामनरेश कटारा, मनोज शंखवार, योगेश कुमार, विजय शर्मा, श्रीनिवास राठौर, किशोर अग्रवाल, डॉ राम बहादुर, मुकेश गुप्ता मामा आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media