यूपी के सुल्तानपुर से दिल -दहला देने वाला प्रेम-प्रंसग हत्या का मामला सामने आया जिससे पूरे कस्बे में सनसनी फैल गई है,पूरा मामला करौंदीकला थाना क्षेत्र का है, शनिवार रात महिला से मिलने आए प्रेमी को दो देवरों समेत 4 आऱोपियों ने प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। वहीं इस मामले में पुलिस ने गुत्थी सुलझा दी है।. वहीं हत्या में उपयोग किए गए लाठी, डंडे और लोहे की रॉड भी बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

पत्नी और यूनुस का था प्रेम-प्रसंग
दरअसल ये मामला करौंदीकला थाना क्षेत्र के हिंदुआबाद का है. इसी गांव का रहने वाला रामशंकर मुम्बई में रह कर अपने परिवार की जीविका चलाने के लिए के लिए मुम्बई में काम करता है. वहीं मुम्बई में उसकी दोस्ती बस्ती जिले के परशुराम थाना क्षेत्र के बनगवा खास के रहने वाले यूनुस से हो गई थी. यूनुस अक्सर रामशंकर के घर आता जाता रहा था. इसी दौरान रमाशंकर की पत्नी राजकुमारी और यूनुस के बीच प्रेम प्रसंग हो गया. रामशंकर मुम्बई में था जबकि उसकी पत्नी राजकुमारी गांव आई हूई थी. शनिवार की रात यूनुस भी बस्ती से रामशंकर की पत्नी राजकुमारी से मिलने हिन्दुआबाद पहुंचा हुआ था. इस बात की जानकारी जब रामशंकर के परिजनों को हुई तो उन्होंने यूनुस को घेर लिया. अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडों और लोहे की रॉड से यूनुस पर हमला बोल दिया. इस घटना में यूनुस की मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपियों को भेंजा गया जेल
सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में यूनुस की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. आज सुबह इब्राहिमपुर पुल के पास से रमाशंकर के भाई शिवशंकर, कृपाशंकर समेत विनय कुमार और विनय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाठी डंडे और लोहे की रॉड भी बरामद कर ली है. पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार