पीलीभीत : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने अब अपनी शक्ति दिखाना शुरू कर दी है इसी क्रम में पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को लगातार एक्टिव करना शुरू कर दिया है, जिसका नतीजा यह निकला कि आज पूरनपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाल लग गई, जब मुखबिर की सूचना पर उसे मालूम हुआ कि उसके क्षेत्र में पड़ने वाले ढका चांट के जंगलों में अवैध असलहा बनाने का कारखाना चल रहा है, पुलिस ने अपना जाल बिछाया और वहां पर दबिश दी, जिसका नतीजा यह निकला कि उसने असलहा बनाने वाला इंद्रपाल नाम के आदमी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया उसके पास से 9 बने हुए असलहा भी बरामद हुए हैं व भारी मात्रा में अधबने असलहे बरामद हुए हैं तथा असलहों को बनाने के लिए जिन औजारों की जरूरत पड़ती है भारी मात्रा में पुलिस ने उसको भी जब्त किया है।
आपको बता दें चलें जी पुलिस को काफी दिनों से यह खबर आ रही थी कि उसके क्षेत्र में असलहो की सप्लाई बड़े पैमाने पर हो रही है जिसके चलते पुलिस ने अपना खुफिया तंत्र जाल बिछाया था जिसका नतीजा भी उसे मिला पकड़ा गया अभियुक्त इंद्रपाल इससे पहले भी असलहो की सप्लाई को लेकर जेल जा चुका है पुलिस आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर इस को एक बड़ी सफलता मान रही है तथा यह मालूम करने की कोशिश भी कर रही है यह अभियुक्त इन असलहों की सप्लाई कहां-कहां करना चाह रहा था।