फिरोजाबाद। सोमवार को गौरी शंकर इंटर कॉलेज से मतदाता रैली निकाली गई। रैली का शुभारम्भ ई.एल.सी के सहायक नोडल आधिकारी हिमांशु शर्मा व कॉलेज प्रधानाचार्य दिनेश पचैरी ने हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ ई.एल.सी के सहायक नोडल अधिकारी व कॉलेज के प्रधानाचार्य ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। ई.एल.सी के सहायक नोडल अधिकारी ने बताया कि रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर नवीन सब्जी मंडी से होते हुए सत्कार टॉकीज से गलियों में भ्रमण करते हुए विद्यालय पर आकर समाप्त हुई। रैली के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओे ने लोगो को अपने मता प्रयोग करने के लिये जागरूक किया। प्रधानाचार्य दिनेश पचैरी ने विद्यार्थियों से कहा अपने वोट का महत्व के बारे में अपने परिजनों को जागरूक करें। पैसों आदि का लालच में अपने वोट को खराब ना करें। इस दौरान दिनेश कुमार पचैरी, कुलदीप कुमार शर्मा, राजकुमार, रमेश चंद शर्मा, सुरभि गुप्ता, अंजली, राहुल तिवारी ने कार्यक्रम को सपल बनाने में आपना सहयोग दिया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh