फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र के एसएन मेडिकल काॅलेज के वार्ड में भर्ती एक महिला की मौत हो गयी। जिसके शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया। चैकी प्रभारी अस्पताल ने बताया कि मृतका का पति छोड कर भाग निकला है। परिजनों से सम्पर्क नहीं हो पाया है।
थाना उत्तर क्षेत्र स्वशासीय मेडीकल काॅलेज एसएन के सरकारी ट्रामा सेन्टर में विगत 18 दिसम्बर की रात्रि में 35 वर्षीय शिवानी पत्नी मनोज निवासी गांव पिपरौली थाना नारखी को बीमारी के चलते उसके पति ने उपचार के लिए भर्ती कराया था। जिसको अस्पताल के महिला वार्ड में भेजा गया। जहाॅ आज सुबह उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। अस्पताल प्रशासन ने इलाका पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया। पुलिस मृतका के परिजनों की तलाश कर रही है।
About Author
Post Views: 194