फिरोंजााबाद। थाना उत्तर क्षेत्र प्राईवेट ट्रामा सेन्टर में एक व्यक्ति की बीमारी के चलते मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने संदेह दूर करने के लिए मृतक का पोस्टमार्टम कराया है।
थाना जसराना खेत्र के गांव मौहनीपुर अलीपुर निवासी 46 वर्षीय देवेन्द्र सिंह पुत्र नत्थूसिंह की विगत रात्रि में अचानक खेत पर काम करते समय हालत खराब हो गयी। जिसको परिजन उपचार के लिए निजी अस्पताल में उपचार के लिए लेकर पहुंचे। जहाॅ उपचार के दौरान देवेन्द्र की मौत हो गयी, जिसके शव को उसका भतीजा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहाॅ पुलिस की सहायता से मृतक का पोस्टमार्ट किया गया। मृतक के साथ आये लोगों में चर्चा थी कि मृतक किसान था, किसान बीमा के चलते पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
About Author
Post Views: 196