फिरोजाबाद। नारी जागरण सेवा संस्थान के द्वारा जसराना एवं टूडंला ब्लाॅक के विद्यालयों में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वास्थ्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में स्कूली छात्रों को तम्बाकू से होने वाली बीमारियों से जागरूक किया गया।
सोमवार को नारी जागरण सेवा संस्थान की अध्यक्षता गीता शर्मा के नेतृत्व में जसराना एवं टूडला के ब्लाॅक के विभिन्न स्कूलों में स्वास्थ्य कार्यशाला का आयोेजन किया गया। कार्यशाला में तम्बाकू से हाने वाली बीमारियों के प्रति छात्रों को जागरूक करते हुये डा. जीसी पालीवाल ने बताया कि तम्बाकू, सिगरेट के इस्तमाल से कैंसर, ब्रेन ट्यूमार, टीवी, फब्रिसिसिस, मानसिक तनाव आदि बीमारियां होती है। हमें तम्बाकू सेबन से दूर रहना चाहिये एवं अपने परिजनों को भी तम्बाकू सेवन ना करने के लिये जागरूक करने को कहा। डा. पायल त्रिपाठी ने सभी छात्रों को पोस्टर एवं लेखन के माध्यम से तम्बाकू से होने वाल बीमारियों के प्रति जागरूक किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सर्वेश यादव ने छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुये कहा कि तम्बाकू उत्पादों पर साफ लिखा होता है कि इसके इस्तामाल से कैंसर होता है। इसलिये हमें इन सभी उत्पादों से दूर रहना चाहिये। कार्यक्रम के दौरान देवेन्द्र कुमार रावत, समसाद अहमद, सर्वेश यादव, वी.पी शर्मा, श्रोती वर्मा, दीपक शर्मा, अनिल शर्मा ने सभी को तम्बाकू से होन वाली बीमारियों के बारें में बताया।

About Author

Join us Our Social Media