फ़िरोज़ाबाद के थाना दक्षिण पुलिस ने लुटेरा गिरोह के चार बदमाशो को गिरफ्तार किया है ,पुलिस आरोपियों के कब्जे से चोरी किया हुआ माल ओर नाजायज हथियार बरामद किये है ,
पुलिस हिरासत में खड़े शातिर किस्म के अपराधी है नाम है राजकुमार सत्यबीर ,अर्जुन और विपिन यादव है थाना रामगढ़ पुलिस रविबार चेकिंग के दौरान सुहाग नगर चोराहे से गिरफ्तार किया है पुलिस का दावा है पकड़े गए 12/13 की रात को मुकेश ग्लास फेक्ट्री में चोरी की बारदात को अंजाम किया था ,पुलिस की माने आरोपियों ने हथियारों के दम पर चौकीदार को डरा धमका कर बारदात को अंजाम दिया है ,पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर केमिकल LeD tv ओर चोरी किया माल के साथ नाजायज हथियार बरामद किए गए है ,पुलिस आरोपियों को सुसंगत धाराओ में जेल भेज दिया है
About Author
Post Views: 332