विधायक सदर श्री मनीष असीजा जी द्वारा आज मोहल्ला पजावा आर्य नगर जाटव बस्ती में सार्वजनिक भूमि पर स्वय की छेत्र विकास निधि से लगभग ₹ 25 लाख की धनराशि से समाज के लिए बहुउपयोगी एक बारातघर के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया

भूमि पूजन पूरे विधि विधान से पूज्य भंते श्री बुद्ध शरण जी द्वारा कराया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री देव आनंद गौतम मीतल प्रसाद निमेश जितेंद्र पटेल रामनाथ सुमन सुरेंद्र वर्धन के डी जाटव स्थानीय पार्षद विजय सिंह पार्षद हरि सिंह पार्षद मनोज शंखवार पूर्व पार्षद ओमप्रकाश निमेंश केके गांधी पूर्व पार्षद मुरारी लाल रामवीर तार बाबू रामजी लाल बॉबी लाला इंजीनियर श्री रामसहाय जी बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी आदि उपस्थित रहे

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh