करीब दो घंटे तक व्यापारियों एवं ग्रामीणों के हंगामे के बाद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार शर्मा ने लोगों के बीच पहुंचे और भावुक होते हुए सभी लोगों का धन्यवाद दिया. उन्होंने लोगों को समझाते हुए कहा कि यह एक प्रशासनिक प्रक्रिया है. आना-जाना लगा रहता है.

आगरा : कस्बा पिनाहट के थाना प्रभारी के स्थानांतरण के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया. सैकड़ों की संख्या में एकत्रित ग्रामीण एवं व्यापारी बाजार बंदकर स्थानांतरण के विरोध में थाने के सामने धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की. पुलिस के उच्चाधिकारियों से थानाध्यक्ष के स्थानांतरण को रुकवाने की मांग की. थानाध्यक्ष ने सभी ग्रामीणों एवं व्यापारियों का धन्यवाद देते हुए उन्हें शांत कराया.

जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा सुधीर कुमार ने शनिवार को अपनी स्थानांतरण लिस्ट में आगामी विधानसभा चुनावों एवं जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिले के करीब एक दर्जन से अधिक थाना प्रभारियों के स्थानांतरण किए हैं.पिनाहट थानाप्रभारी के स्थानांतरण के विरोध में व्यापारियों एवं ग्रामीणों ने किया बाजार बंद, जानें क्या है

स्थानांतरण के बाद उन्हें दूसरी जगह नई तैनाती दी गई है. उनके कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. इसमें थाना प्रभारी पिनाहट प्रमोद कुमार शर्मा भी शामिल हैं. पिनाहट थाना प्रभारी से उनका स्थानांतरण आगरा शहर के थाना रकाबगंज एसएसआई के लिए किया गया है.वहीं, उनके स्थान पर सर्वेश कुमार को नया थानाध्यक्ष तैनात किया गया है. रविवार सुबह पिनाहट थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा की विदाई दी जा रही थी. तभी सैकड़ों की संख्या में कस्बा के व्यापारी दुकानदार एवं ग्रामीण बाजार को बंदकर थाने के सामने हुजूम के साथ पहुंच गए.पिनाहट थानाप्रभारी के स्थानांतरण के विरोध में व्यापारियों एवं ग्रामीणों ने किया बाजार बंद, जानें क्या है मामलापिनाहट थानाप्रभारी के स्थानांतरण के विरोध में व्यापारियों एवं ग्रामीणों ने किया बाजार बंद, जानें क्या है मामलाजमकर नारेबाजी करते हुए थानाध्यक्ष के स्थानांतरण का विरोध कर हंगामा करने लगे. इसी बीच थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने सैकड़ों की संख्या में उमड़े हुजूम को देखकर सभी को शांत रहने की अपील की. मगर लोग नहीं माने और पुलिस के उच्चाधिकारियों से तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण रुकवाने पर अड़ गए.

सैकड़ों की संख्या में भीड़ से कस्बा में जाम की स्थिति बन गई. विरोध प्रदर्शन धरने की खबर चारों तरफ फैल गई. ग्रामीणों ने बताया कि प्रमोद कुमार शर्मा की एक महीने पूर्व पिनाहट थाने में तैनाती की गई थी. इस कार्यकाल में उन्होंने क्षेत्र की जनता का अपने अच्छे विचारों और कार्यों से मन मोह लिया.पिनाहट थानाप्रभारी के स्थानांतरण के विरोध में व्यापारियों एवं ग्रामीणों ने किया बाजार बंद, जानें क्या है मामलापिनाहट थानाप्रभारी के स्थानांतरण के विरोध में व्यापारियों एवं ग्रामीणों ने किया बाजार बंद, जानें क्या है मामलाक्षेत्र के व्यापारियों के प्रति अच्छा व्यवहार और कार्यकुशलता के चलते उनकी लोकप्रियता लोगों में बढ़ गई. स्थानीय लोग नहीं चाहते कि बेवजह उनका स्थानांतरण किया जाए. इसे लेकर आंदोलित लोगों ने जमकर नारेबाजी व हंगामा किया.व्यापारियों ने थाने का घेराव कर दिया. मांग की कि जब तक उनका स्थानांतरण निरस्त नहीं किया जाता, तब तक वह बाजार नहीं खोलेंगे. इसी तरह धरने पर बैठे रहेंगे.
करीब दो घंटे तक व्यापारियों एवं ग्रामीणों के हंगामे के बाद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार शर्मा ने लोगों के बीच पहुंचे और भावुक होते हुए सभी लोगों का धन्यवाद दिया.उन्होंने लोगों को समझाते हुए कहा कि यह एक प्रशासनिक प्रक्रिया है. आना-जाना लगा रहता है. जिस तरीके से आप लोगों ने सरकारी कार्य के लिए मेरा समर्थन किया, उसी तरह नए थानाअध्यक्ष सर्वेश कुमार का भी आप समर्थन करेंगे ताकि क्षेत्र में शांति-व्यवस्था कायम रहे.किसी भी परिस्थिति में आप पुलिस का सहयोग करें. थाना प्रभारी की बात को सैकड़ों की संख्या में एकत्रित व्यापारी ग्रामीणों ने समझा और शांत हुए. उसके बाद फूल माला पहनाकर पूरे कस्बा में पैदल चलकर लोगों ने थानाध्यक्ष को विदाई दी.

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh