फिरोजाबाद। एफएम रॉयल और एफएम वाटिका में चल रहे अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अधिवेशन में रविवार को आखिरी दिन राजनैतिक एवं सामाजिक प्रस्ताव पर खुले मंच से चर्चा की गई। और पांच प्रस्तावों को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।
अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा द्वारा आयोजित 32 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में आखरी दिन माथुर वैश्य समाज के गणमान्य लोगों द्वारा रखे गए पांच प्रस्तावों पर खुले मंच से चर्चा की गई और उन्हें ध्वनि मती से पारित कर दिया गया। समाज की राजनीतिक शक्ति प्रदर्शित करते हुए अपने विचारों वाले राष्ट्रवादी संस्कार वाली सीट से आगामी विधानसभा निर्वाचन में कम से कम दो विधानसभा सीटों हेतु दावेदारी करनी चाहिए। वही समाज का कोई बेटा या बेटी अशिक्षित ना रहे। बीकानेर को डॉक्टर प्रतिमा गुप्ता ने कहा पर्यावरण ने हमें सरकार की सहभागिता करनी चाहिए। इससे पूर्व युवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाक्षे गुप्ता ने राष्ट्रीय महासचिव के रूप में प्रशांत गुप्ता तथा अपनी पूरी टीम को शपथ ग्रहण कराई। वहीं राष्ट्रीय महिला मंडल की अध्यक्षा दीपिका प्रवीण गुप्ता ने महामंत्री के रूप में डॉ मधुरमा गुप्ता के साथ अपनी पूरी टीम को शपथ ग्रहण कराई। अधिवेशन के दौरान महासभा अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, हर्षवर्धन गुप्ता, सुनील गुप्ता, मुकेश कुमार मामा, शंकर गुप्ता, कन्हैया लाल गुप्ता, राजेंद्र बौहरे, सुनील पैंगोरिया, राजेश जबरेवा, अनिल मैनेजर, उदय गुप्ता, अश्विनी गुप्ता, प्रमोद कुमार लल्ला, राकेश मैंरोठिया, देवेंद्र बादलश, आशीष गुप्ता, संदीप गुप्ता, नवीन गुप्ता, ध्रुव कुमार आचार्य, पंकज गुप्ता, दीपक गुप्ता आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार