फिरोजाबाद।ं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय के सभागार में अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था चाइल्ड फंड इंडिया के तत्वाधान कोरोना संक्रमण के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचाने वाले डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम, आशा वर्कर के साथ ही शिक्षक एवं समाजसेवियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दिनेश कुमार प्रेमी ने प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 खतरनाक बीमारी के दौरान जिस तरह से डॉक्टर, एएनएम और आशाओं के द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरे लोगों की जान बचाई, उनका यह उल्लेखनीय योगदान अपने आप में प्रशंसनीय एवं सराहनीय हैं। ऐसे सभी लोगों को सम्मानित करना हमारे लिए गौरव की बात है। इस मौके पर सरोजिनी नायडू जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य एवं वरिष्ठ समाजसेवी भगवानदास शंखवार को सीएमओं ने प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में डीसीपीएम रवि कुमार, एसीएमओ अशोक कुमार, चाइल्डफंड के परियोजना प्रबंधक विनोद चाहन्दे, प्रभात श्रीवास्तव, रेखा वर्मा, स्नेह लता आदि उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार