फिरोजाबाद। थाना जसराना पुलिस ने चोरी के माल सहित तीन लोगों को मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान दबोच लिया। पकड़े गये चोरो से चोरी किये गैस सिलेण्डर, गेंहू की बोरियां, सोने चाॅदी के आभूषण नगदी व असलाह बरामद किये गये है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा. अखिलेश नरायण सिंह ने बताया कि विगत कुछ समय पूर्व जसराना क्षेत्र में कई चेारी की घटनायें हुई थी। घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र सिंह थाना प्रभारी निरीक्षक जसराना द्वारा चैकिंग के दौरान माधवढाबा एटा रोड से मुखबिर की सूचना पर सर्विलाशं की टीम के सहयोग से जनपद हाथरस के सिकन्दराराऊ ईशेपुर नोरथा निवासी जीतेश ठाकुर पुत्र रामनिवास, जसराना के उसमानपुर निवासी नीेलेश यादव पुत्र जितेन्द्र, रमाकान्त उर्फ धांसू पुत्र रामनरेश निवासी नगला खुशहाल मिलावली जसराना को गिरफ्तार किया। जिनके पास से दो तमंचा देशी, 315 बोर कारतूस के साथ 12 गैस सिलेण्डर, नौ बोरी गेहू, इन्वेटर दो एलईडी दो चार लाख तेहत्तर हजार रूपये चोरी के सोने-चाॅदी के आभूषण बरामद किये गये है। उक्त तीनों अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार