रायबरेली – रायबरेली में आगामी विधानसभा चुनावों की आहट होने के बाद लगातार राजनीतिक दलों के नेताओ की सरगर्मियां बाद गई कल जंहा दो दिवसीय दौरे को पूरा कर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव वापस लखनऊ रवाना हुए वही आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लखनऊ से सड़क मार्ग से रायबरेली की ओर आई और चूरूवा मंदिर में माथा टेककर जिले में प्रवेश किया।इसके बाद वो शहर के रिफार्म क्लब में आयोजित शक्ति संवाद कार्यक्रम में पहुची जंहा वो महिलाओ व छात्राओं से रूबरू होगी और कांग्रेस के लिए चुनावी समर्थन मांगेंगी

दरअसल कांग्रेस की प्रभारी अध्यक्षा सोनिया गांधी पिछले कई लोकसभा चुनावों में जिले की एकमात्र संसदीय सीट पर भारी मतों से जीतती आई है।लेकिन खराब स्वास्थ्य के कारण वो लंबे समय से जिले के दौरे पर नही आई।उनकी अनुपस्थित में प्रियंका गांधी जिले की बागडोर सम्हाले हुए है।इसी बीच यूपी में विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस अपने खोये हुए जनाधार को हासिल करने के लिए प्रियंका के कार्यक्रम जिलो में लगा रही हैं।कल वो राहुल गांधी के साथ अमेठी में थी तो आज उनका कार्यक्रम रायबरेली शहर के रिफार्म क्लब में शक्ति संवाद है जिसमे वो महिलाओ व छात्राओं से रूबरू होंगी।

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वो लखनऊ से सड़क मार्ग से आई रास्ते मे चूरूवा बार्डर पर स्थित हनुमान जी के मंदिर में उन्होंने माथा टेककर व पूजन अर्चन कर दौरे की शुरुवात की इस दौरान वंहा कांग्रेसियो का भारी हुजूम जमा था।इसके बाद वो कार्यक्रम स्थल पर पहुची और यंहा मौजूद हजारो महिलाओ व छात्राओं को देखकर उनके चेहरे पर प्रसन्नता साफ दिखाई दी शक्ति संवाद कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कांग्रेस विकास की बात करती है।लेकिन अन्य दल सम्प्रदायिकता व धर्म को मुद्दा बनाते है।हम यही कहते है कि नेता जब वोट मांगने आये तो उससे यही कहिये की आपने ये कार्य नही किया।जब आप ये नही कहते तो नेता तो यही कहता है कि हमसे किसी ने काम के लिए कहा ही नही।वही राहुल गांधी द्वारा हिन्दू व हिंदुत्व के सवाल पर कहा कि राहुल का यह कहना है कि हिन्दू धर्म सबको मिलकर रहना सिखाता है लेकिन आरएसएस व भाजपा के लोग इस पर चल नही रहे है क्योंकि वो तो झूठ बोलते है

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार