सुल्तानपुर । लखनऊ-बलिया नेशनल हाईवे पर दो बाइकों में आमने-सामनें जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 1 की घटना स्थल पर मौत हो गई दो की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है़। खबर मिलने के बाद से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है़। सूचना पा कर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं और विधिक कार्रवाई शुरु कर दिया है़।

जानकारी के अनुसार गोसाईगंज थाना क्षेत्र के डोमापारा गांव निवासी पंकज पाण्डेय (45) पुत्र चंद्रेश पाण्डेय व बबलू (46) पुत्र सुदीन बाइक से गोसाईगंज की तरफ से घर लौट रहे थे,वे लखनऊ-बलिया मार्ग पर माधवपुर छतौना पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार थाना क्षेत्र के देनवा गांव निवासी अमित कुमार तिवारी (40) पुत्र सुरेश तिवारी से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अमित तिवारी की घटना स्थल पर मौत हो गयी। जबकि पंकज व बबलू गम्भीर रूप से घायल हो गए।

तो वही सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक संजय यादव ने स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया।जहाँ जिला अस्पताल में उपचार के दौरान पंकज व बबलू की भी मौत हो गई। घटना के बाद से मृतकों के परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार