फिरोजाबाद। राष्ट्र की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने जिले भर में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रंखला शुरू की है। शनिवार को संघ कार्यकर्ताओं ने तीन स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए। जिसमें सैकड़ों लोग सम्मिलित रहे।
जसराना के खेरिया पटीकरा में शिव मंदिर परिसर में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में संघ के विभाग प्रचारक धर्मेंद्र भारत ने कहा कि राष्ट्र की वर्तमान पीढ़ी को भारत की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले महान पूर्वजों का सदैव स्मरण रखना चाहिए। स्वतंत्रता प्राप्ति के कठिन संघर्षों से प्रेरणा लेकर अपनी आजादी को अक्षुण्ण रखते हुए राष्ट्र को समृद्धि के पथ पर अग्रसर होने में व्यवधान उत्पन्न करने वाले तत्वों का डटकर मुकाबला करना चाहिए। कई सदियों तक मुगलों और अंग्रेजो जैसे आक्रांताओं ने इस देश की अस्मिता को लूटा और हमारे पूर्वजों को अनेक कष्ट दिए। हमें विरासत में मिली आजादी की रक्षा करने का दायित्व मिला है। जिसके लिए हमें सतत जागरूक रहकर प्रयास करते रहना है। बाबा ध्यान गिरी महाराज की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का संचालन खंड कार्यवाह अवधेश यादव ने किया। जिसमें धर्म जागरण सह प्रांत संयोजक विशेष यादव, सहजिला कार्यवाह अमित गुप्ता, भाजपा जिला मंत्री डॉ.उम्मेद सिंह, जिला पंचायत सदस्य इंजीनियर राजीव लोधी, समाजसेवी ओमवीर सिंह, संघ प्रचारक शिवम एवं अनिल जौहरी आदि उपस्थित रहे।
मटसेना क्षेत्र के बेहड़ वाली माता मंदिर में वृंदावन से पधारी प्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता संगीता शास्त्री ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि निजी स्वार्थों को तिलांजलि देकर जाति, वर्ग, संप्रदाय और क्षेत्रवाद की संकीर्णता से मुक्त होकर राष्ट्र की उन्नति में योगदान देने से ही आजादी के लिए अपना जीवन न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को हम सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। जिला संघचालक राम लखन की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में सह विभाग कार्यवाह ब्रजेश यादव, जिला प्रचारक ललित उपस्थित रहे। वहीं अरांव ब्लाक क्षेत्र के गांव करहरा में कार्यक्रम के जिला संयोजक संजय सिंह ने कहा कि भारत विश्व गुरु के पद पर आसीन तभी हो सकेगा जब हम सभी पुरातन जीवन मूल्यों को अपनाएं। कार्यक्रम में संयोजक दीपक चंदेल राजा बाबू, सहजिला संपर्क प्रमुख आलोक शर्मा, गोविंद चतुर्वेदी, एडवोकेट संजय, प्रबल, गुंजन, अनुज, भोले, ग्राम प्रधान दिनेश कुमार उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh