फिरोजाबाद। चोरी के सीमेंट की बोरियों सहित दो लोगों को पुलिस ने बम्बा चैराहा से दबोच लिया। उक्त अभियुक्तो के खिलाफ थाना उत्तर पुलिस ने अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की हैं।
थाना उत्तर पुलिस प्रभारी निरीक्षक संजीब कुमार दुबे ने बताया कि विगत विगत दिन थाना उत्तर के मुस्तफाबाद निवासी रवि पुत्र सतीशचन्द्र ने तहरीर दी थी कि बघेल कालौनी स्थित गोदाम से 22 बोरी सीमेंट माईसेन ब्राण्ड की चोरी हो गयी है। थाने में अभियोग दर्ज करने के बाद आज मुखबिर की सूचना पर बम्बा चैराह के समीप से रानी नगर निवासी कुलदीप पुत्र महेशचन्द्र, श्रीपाल कालौनी निवासी बन्टूु उर्फ नीरज पुत्र तिलकसिंह को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी निशान देही से चोरी की सीमेंट बोरी भी बरामद की गयी है।
About Author
Post Views: 492