फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र के कौशल्या नगर निवासी एक युवती शादी की रात से पूर्व ही परिजनों को विषैली चाय पियाकर घर से चम्पत हो गयी। युवती के परिजन छोटी बेटी की शादी करने की तैयारी कर रहे है। शनिवार को बारात आनी थी।
थाना उत्तर क्षेत्र के कौशल्या नगर में शनिवार को पास के ही मौहल्ले से बारात आनी थी। बारात आने से पूर्व रात्रि में परिजनों की नशीली चाय पिला कर दुल्हान घर से लापता हो गयी। क्षेत्र में चर्चा भी कि युवती के घर एक दिन पूर्व कहासुनी के साथ पंचायत भी हुई थी। विषैली चाय पीने से अचेत 40 वर्षीय सरोजदेवी पत्नी पूरनसिंह, 30 वर्षीय राधा देवी पत्नी बीरेश, 20 वर्षीय सुधा पत्नी गोविन्द, 25 वर्षीस सोनम पत्नी दयाराम, 8 वर्षीय कु0 तान्या पुत्री हरीकिशन, 35 वर्षीय अर्चना पत्नी अंकित कौशल्यानगर को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया। जहाॅ उपचार के दौरान होश आने पर सभी लोग अपने घर निकल गये। क्षेत्र में चर्चा है कि भागी दुल्हन की छोटी बहन की शादी आज आने वाले दुल्हे के साथ की जायेगी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh