फिरोजाबाद। थाना नगला खंगर क्षेत्र परियार की ठार निवासी एक महिला की संदिग्ध हालत में फांसी लगने से मौत हो गयी। मायका पक्ष हत्या की आशंका जाहिर कर रहा है।
थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव परियार की ठार निवासी 30 वर्षीय छिन्नीदेवी पत्नी पूरन सिंह की विगत रात्रि में उसकी साससे किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। नाराज छिन्नी ने अपने को अकेला देख स्वंय को फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। बहु की मौत की जानकारी होने पर सास सहित परिजनों में रूधन मच गया। मौके पर ग्रामीणो की भीड़ लग गयी, उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी मायका पक्ष के साथ इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे मायका पक्ष ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल आये पडोसी ने बताया कि मृतका का पति गुजरात में कही काम करता है, वह घर पर नही है, घर पर सास से रात्रि में कहासुनी हो गयी थी। जिसने यह कदम उठाया है। मृतका के मायका पक्ष जनपद इटावा के गांव घुनपुरा निवासी थाने गये हुए है। उक्त घटना में पुलिस ने बताया कि मायका पक्ष ने सास-जेठ के खिलाफ तहरीर दी हैं। मामले की जाॅच की जा रही है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh