फिरोजाबाद। समूचे वैश्य समाज को अपने अधिकार प्राप्त करने के लिए एक झंडे के नीचे एकत्रित होना पड़ेगा। तभी हमारी पहचान और अधिकार प्राप्त हो सकेंगे। यह उद्गार अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने एफएम वाटिका और एफएम रॉयल में आयोजित अखिल भारतीय माथुर वैश्य सम्मेलन में व्यक्त किये।
उन्होंने कहा वैश्य समाज आज विभिन्न संवर्ग में बटा हुआ है। जिसके कारण वह राजनैतिक एवं अन्य अधिकार प्राप्त करने से वंचित है। उन्होंने कहा वैश्य समाज से संबंधित चाहे अग्रवाल, जैन, माथुर वैश्य, शिवहरे, गुलहरे, माहौर, पोरवाल एवं अन्य वैश्य समाज के लोग हैं। वह भले ही अपनी-अपनी तरह से पूजा अर्चना करते हो परंतु अधिकार प्राप्त करने के लिए उन्हें एकजुट होकर एक मंच पर आना होगा। तभी राजनैतक एवं अन्य अधिकार प्राप्त हो सकेंगे। प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में यदि कोई वैश्य समाज का व्यक्ति चुनाव लड़ रहा हो तो सभी को एकजुट होकर उसका सहयोग करना चाहिए। जिससे वह विधानसभा में पहुंचकर समाज की सेवा कर सके।
अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहा माथुर वैश्य आगरा-फिरोजाबाद परिक्षेत्र में बहुत से वैश्य निवास करते हैं। राजनैतिक पार्टियां उनसे यथा शक्ति सहयोग भी हासिल करती हैं परंतु उनको राजनीति में उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलता। फिरोजाबाद की बात करें तो हमारे माथुर वैश्य की संख्या लगभग तीन चार लाख है। हमारा प्रयास है कि उन्हें राजनैतिक सहभागिता मिले। इसके लिए सभी को एकजुट होकर एक मंच पर आना होगा। इससे पूर्व राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन ईश वंदना और दीप प्रज्वलन करने के साथ शुरू हुआ। इस अवसर पर बालिका दीप्ति गुप्ता ने नृत्य कर अधिवेशन में उपस्थित समाज के सभी लोगों का मन मोह लिया इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक गुप्ता और राष्ट्रीय महामंत्री महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपिका गुप्ता एवं युवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य गुप्ता को शपथ ग्रहण कराई गई। और उन्हें पदभार सौंपा गया। इस दौरान अशोक गुप्ता, सुनील गुप्ता, हर्षवर्धन गुप्ता, मुकेश मामा, विवेक सोनी, ओमवीर गुप्ता, शंकर गुप्ता, सत्यवीर गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, कन्हैया लाल गुप्ता, प्रमोद कुमार लल्ला, राकेश मारोठिया, दिनेश गोलस, पार्षद अजय गुप्ता, दिलीप गुप्ता, आशा राकेश गुप्ता, दीपक गुप्ता, अश्विनी कुमार, राजेश जबरेबा, सुनील पैंगोरिया के अलावा समाज के देश और प्रदेश के विभिन्न जनपदों एवं शहरों के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।

अधिवेशन मेें माथुर वैश्य समाज की राजनीति में हिस्सेदारी का प्रस्ताव पास होने का किया स्वागत
फिरोजाबाद। निवर्तमान महासचिव केंद्रीय युवा दल के पंकज गुप्ता ने वैश्य समाज का 32 वाॅ राष्ट्रीय अधिवेशन के प्रथम सत्र में माथुर वैश्य समाज को राजनीति में हिस्सेदारी का प्रस्ताव पास हुआ है। बहुत ही सराहनीय है। जिसका हृदय से स्वागत करता हॅू।

About Author

Join us Our Social Media