जल निगम ने खोद दी 3 माह पहले बनी सड़क अक्टूबर में बनी थी हनुमान रोड सड़क पाइप लाइन डालने को खोदे गए रास्ते
राम द्वार से राजेंद्र विश्राम गृह होते हुए दुली चौराहे तक जाने वाला मार्ग काफी जर्जर था दीपावली से पूर्व सड़क का निर्माण नगर निगम द्वारा कराया गया था जल निगम द्वारा डाली गई पाइप लाइन की क्वालिटी ठीक ना होने से हर रोज लीकेज हो रही इसको ठीक करने के लिए जल कल विभाग और जल निगम ने हर 10 कदम के बाद सड़क को खो दिया है छोटे हनुमान मंदिर के समीप खोदी गई सड़क को ठीक तक नहीं कराया गया राजेंद्र विश्राम ग्रह से आगे नई सड़क काटी जा रही थी स्थानीय निवासी हिमांशु अग्रवाल ने बताया हनुमान रोड पर जो पाइप लाइन डाली गई है उसकी क्वालिटी काफी खराब है पहले भी पाइपलाइन हर रोज लिखे जो तिथि अभी हर रोज लीकेज हो रही है नगर निगम को इसकी जांच करानी चाहिए ताकि पाइप लाइन डालने वाले दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जा सके पाइपलाइन के कारण लाखों रुपए खर्च कर बनी सड़क खराब हो रही है