13 तारीख से अपनी मांगों को लेकर पार्षदो द्वारा निगम के जीवाराम हॉल में चल रहा धरना भाजपा के महानगर जिला अध्यक्ष के आश्वासन पर हुआ समाप्त

नगर निगम के जीवाराम हॉल में दिनाँक 13-12-2021 से चल रहा निगम में समस्याओं को लेकर चल रहा धरना महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने धरना स्थल पर उनके समक्ष जाकर कराया समाप्त फ़िरोज़ाबाद , नगर निगम के जीवाराम हॉल में दिनाँक 13 -12-2021 से विकास कार्यो के अलावा निगम में15 वे वित्त आयोग की धनराशि को मनमाने तरीके से स्तेमाल किये जाने के अलावा महिला पार्षदो के लिये निगम परिसर में तत्काल रूप से टॉयलेट की व्यवस्था करने की मांग सहित प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उप सभापति कार्यालय व कार्यसमिति गठन फ़िरोज़ाबाद निगम में भी कराये जाने की मांगों को लेकर पार्षदो द्वारा धरना दिया जा रहा था ।

पार्षदो को अपने अपने क्षेत्रों में अपने तरीके से 10 लाख रु के कार्य जनता की मांग पर कराये जाने की अनुमति प्रदान की जाये
पार्षदो ने अपनी 10 सूत्रीय मांग पत्र महानगर अध्यक्ष के समक्ष रखकर मांग की है। कि हमारी निम्न समस्याओं को निगम की महापौर नूतन राठौर व नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा के सामने रखकर उन्हें हल कराने में सहयोग करे ,
महानगर जिला अध्यक्ष राकेश शंखवार ने धरने पर मौजूद सभी पार्षदो को आश्वासन देते हुए धरना समाप्त कराया , और कहा है , कि मै आपकी समस्त माँगो को नगर आयुक्त व महापौर के सामने रखकर उनका समाधान कराने में सहयोग करूंगा ।
धरना स्थल पर मौजूद सभी पार्षदो ने उनकी बात का समर्थन करते हुए धरना समाप्त करने की घोषणा की ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh