भव्य कलश यात्रा के साथ गोपालाश्रम में प्रारम्भ हुआ भागवत सप्ताह
कैला देवी मंदिर से भव्य कलश प्रारम्भ हुई बड़ा डाकखाना चौराहा होकर गोपालाश्रम पहुची जहां पर व्यासः जी निशांत मिश्रा जी ने श्रीमद भागवत पुराण का पूजन एवम आरती कर कथा प्रारंभ की और बताया कि प्रतिदिन कथा का समय 125 दोपहर से शाम 4,30 तक रहेगा कार्यक्रम में परीक्षत की जिम्मेदारी पंडित जितेंद्र शर्मा एवम उनकी धर्मपत्नी पूजा शर्मा ने ली
कार्यक्रम में अनुपम शर्मा मनोज शर्मा पूनम शर्मा पार्षद मुन्नी देवी रुचि चतुर्वेदी नीताकान्त रमाकांत उपाध्याय चाणक्य फाउंडेशन से पंडित अखिलेश शर्मा प्राप्ती शुक्ला सुषमा सिंह मानशी गुप्ता नानू उपाध्याय गुनगुन पारुल शर्मा सचिन गुप्ता प्रतिभा उपाध्याय भावना पाराशर रेखा मोनू शुक्ला यश शर्मा सहित सैकड़ों धर्मप्रेमियों ने कार्यक्रम में सहभागिता की
About Author
Post Views: 284