फिरोजाबाद। चंद्रवार जैन मंदिर के महंत पंकज जैन को मंदिर की जमीन पर शिकोहाबाद विधायक डा. मुकेश वर्मा द्वारा जबरन अवैध कब्जा करने के लिये जैन महंत की पिटाई एवं अपमानित करने के साथ दबरई स्थित हनुमान मंदिर की जगह पर सार्वजनिक शौचालय बनाये जाने का विरोध तेज होता दिख रहा है।
गुरूवार को विश्व हिन्दू परिषद धर्मयात्रा महासंघ के प्रांत सहमंत्री पं.वीनेश भाई, विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रताप जैन, विभाग सेवा प्रमुख रमाकांत पचैरी, प्रांत समरसता प्रमुख दिनेश भारद्वाज, मिलिन केंद्र प्रमुख पं. हरीश बाबू राजौरिया के नेतृत्व में शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा का कोटला चुंगी चैराहा पर पुतला दहन किया गया। कार्यकर्ताओ ने मुकेश वर्मा मुर्दाबाद, विधायक तेरी गुंडागर्दी नही चलेगी, जैन संतो का अपमान नहीं सहेगें आदि नारेबाजी करके विरोध प्रकट किया। पुतला दहन में शांतनु शर्मा, हरीश बाबू राजौरिया, अभिषेक पचैरी, योगेश दीक्षित, हर्ष तिवारी, बाॅबी शर्मा, भोला राठौर, नितिन जैन, विजय जैन, संजीव जैन, दीपक जैन, अतुूल जैन, बबलू जैन, अजय बजाज, रानी सविता, हरिओम वर्मा, नितिन शुक्ला, रवी शर्मा, प्रशांत भारद्वाज, पीयूष रघुवंशी, नंदू ठाकुर आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh