फिरोजाबाद जिला अस्पताल के सीएमएस डा. श्याम मोहन गुप्ता ने सरकारी ट्रॉमा सेंटर का औचक निरीक्षण किया।
सरकारी ट्रामा सेंटर में मिल रही लापरवाही, गंदगी, अवैध वसूली की सूचना पर गुरुवार की सुबह जिला अस्पताल के सीएमएस डा. श्याम मोहन गुप्ता ने सरकारी ट्रॉमा सेंटर का औचक निरीक्षण किया। जहाँ गंदगी देख भड़के, तत्काल सफाई करवाकर उन्हें फोटो भेजने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की प्राइवेट एंबुलेंस ट्रामा सेंटर के आसपास नहीं मिलेगी अगर देखती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चर्चा है कि रात्रि में जिला अस्पताल के कर्मचारियों की मिलीभगत से प्राइवेट एंबुलेंस चालक मरीजों को बहला-फुसलाकर सरकारी अस्पताल से प्राइवेट अस्पताल में ले जाने का काम करते हैं। साथ ही कहा कि समय-समय पर दौरा किया जाएगा ताकि अव्यवस्था मिलने पर दूर किया जा सके।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh