बरेली – बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आंवला विधानसभा के पूर्व विधायक श्याम बिहारी सिंह के बेटे राम सिंह को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया, गंभीर अवस्था में राम सिंह को निजी में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा लिख कर जांच शुरू कर दी है ।

दरअसल, सिरौली थाना क्षेत्र के बड़ागांव के निवासी स्व. श्याम बिहारी सिंह 5 बार आंवला से विधायक रहे हैं। उनके छोटे पुत्र राम सिंह गांव में ही चल रही भागवत कथा के भंडारे में सम्मलित होने गए थे जब राम सिंह भागवत कथा के मंच पर बैठे थे। तभी किसी ने पंडाल के पीछे से गोली मार दी। जिससे राम सिंह घायल होकर मंच पर ही गिर गए। घटना की फौरन पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत ही घायल राम सिंह को उपचार के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया है ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh