विद्यार्थी परिषद सिरसागंज के कार्यकर्ताओं ने किया शहीदों को नमन:
आज शाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिरसागंज के कार्यकर्ताओं द्वारा सुभाष तिराहे पर स्थित अमर शहीद नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के नीचे तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए देश के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत और 13 अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि दी। नगर अध्यक्ष डॉ नितिन मिश्र ने बताया कि कल के हेलीकॉप्टर क्रैश में देश के सबसे बड़े सेनानायक जनरल विपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका, आगरा के महावीर पायलट पृथ्वीसिंह के शहीद होंने की खबर ने देश को गहरा आघात दिया है। उनके बलिदान पर हम सभी दुखी और स्तब्ध हैं ।नगर मंत्री हर्ष ठाकुर ने भारत माता का जय घोष कराया। नगर सहमंत्री हर्षित ने शहीदों की बलिदान गाथा को उपस्थित सभी लोगों को बताया। सेना में रहते हुए जनरल विपिन रावत की उपलब्धियों और सेवाओं को बताते हुए तहसील संयोजक अरबाज ने सभी कार्यकर्ताओं और नागरिकों के साथ एक – एक मोमबत्ती शहीदों की याद में सुभाष प्रतिमा के समक्ष लगाकर उनको नमन किया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री सोनी शिवहरे, बीजेपी जिला महामंत्री अविनाश सिंह भोले सभासद रिंकू राणा के साथ नगर कार्यकारिणी के सदस्य शिवम, ऋषि भी मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh