सिरसागंज में पहुँचे यूपी के डिप्टी सीएम,केशव प्रसाद मौर्य

661 करोड़ की लोक निर्माण विभाग राजकीय निर्माण निगम सेतु निगम की विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण,

127 करोड़ की विकास योजनाओं की मंच से की घोसड़ा,

सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर हुए जमकर हमलावर,

डिप्टी सीएम ने सपा पर पूरी तरह हमला बोलते हुए गुण्डा पार्टी का दिया दर्जा, उनकी सरकार को बताया गुण्डा राज की सरकार,

2019 में सपा बसपा लोकदल सभी ने मिलकर चुनाव लड़ा था जनता ने भाजपा की सरकार बनाई,

भारतीय जनता पार्टी 2022 में 300 से अधिक सीटें जीतकर कमल खिलाएंगे गुण्डा राज की बापसी न हुई है न होने देंगे,

सरकार अंत्योदय कार्ड धारकों को रासन के साथ तेल चीनी दाल नमक भी मुफ्त देने का काम कर रहे है ,

हमें साढ़े तीन वर्ष काम करने का मौका मिला है डेढ़ वर्ष कोरोना रहा कोरोना काल में हमने गरीबों को अन्न भोजन व वेक्शीन देने का काम किया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh