फिरोजाबाद के पीडी जैन इंटर कॉलेज में एनसीसी कैडेट और बेसिक शिक्षा माध्यमिक शिक्षा के अध्यापक भी मौजूद रहे विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।

आगामी चुनावों के लिए प्रशासन जोर शोर से तैयारियों में लगा है और 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम तीव्र गति से संचालित किया जा रहा है ।इस कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए नागरिकों को जागरूक करने के लिए जनपद की स्वीप की टीम भी निरन्तर कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है । इसी श्रृंखला में आज पी डी जैन इंटर कॉलेज में हजारों मोमबत्ती जलाकर जागरूकता अभियान चलाया गया वही छात्रों को समझाया कि एक स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि हर व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग करे । और यह मत बिना किसी भेद भाव या जाति या धर्म अथवा प्रलोभन के प्रयोग किया जाए । इसलिए 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले प्रत्येक छात्र का वोट जरूर बनना चाहिए ।स्वीप ब्रांड एंबेसडर कल्पना राजौरिया ने चलाए जा रहे मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं संशोधन इत्यादि कराने की सम्पूर्ण प्रक्रिया के बारे में बताया। और सभी से जागरूक मतदाता बनकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की अपील की ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh