फिरोजाबाद। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में दो अज्ञात लोगों की मौत हो गयी। जिनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जिसमें एक की शिनाख्त जितेन्द्र के रूप में की गयी।
थाना टूण्डला क्षेत्र एटा मार्ग पर विगत देर सांय लगभग 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव सड़क पर लहु-लुहान हालत में लोगों को पडा दिखायी दिया। जिसको देखने वालों का हुजूम लग गया। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नही हो सकी है। दूसरी घटना में थाना सिरसागंज क्षेत्र बामई के समीप अज्ञात वाहन के रौदने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गयी। सूचना पर पहंुची इलाका पुलिस ने मृतक के शव को अज्ञात में जिला अस्पताल भिजवाया। जहाॅ परिजनों ने मौके पर पहंुच कर शव की शिनाख्त सिरसागंज क्षेत्र गांव पिरथरा निवासी 40 वर्षीय जितेन्द्र कुमार पुत्र सुरेश के रूप में की।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh