फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में यातायात सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत हिंदी विभाग द्वारा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 30 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
बुधवार को यातायात सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्राओं ने मानव जीवन की सुरक्षा एवं देश के भावी जीवन को ध्यान में रखते हुए स्लोगन के माध्यम से अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता में हिना प्रथम, रेखा सिंह द्वितीय एवं रिंकी शर्मा तृतीय स्थान पर रही। नीर क्षीर विवेकी निर्णायक मंडल में डा. निशा अग्रवाल, डा. प्रीति अग्रवाल, डा. प्रेमलता रही। प्रतियोगिता का संयोजन एवं संचालन डा. छाया बाजपेई, डा. अंजु गोयल, डा. गरिमा सिंह एवं डा. नम्रता त्रिपाठी ने किया। अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य डा. विनीता गुप्ता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh