एस्टर अकैडमी नोएडा एवं स्टार्लेट्स एकेडमी आगरा ने शानदार जीत दर्ज की।
आज स्वर्गीय श्रीमती पुष्पा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आरआर श्रीमती पुष्पा देवी क्रिकेट ग्राउंड ग्राम शाहपुर फिरोजाबाद मैं आयोजित किया जा रहा है । आज का पहला पहला मैच आर आर क्रिकेट अकैडमी फ़िरोज़ाबाद और स्टार्लेट्स क्रिकेट एकेडमी आगरा के मध्य खेला गया। जिसमे आर आर क्रिकेट एकेडमी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया। मैच से पहले पूर्व खिलाड़ी श्री रविंद्र कुमार यादव जी ने दोनो टीम के खिलाड़ियों से उनका परिचय प्राप्त किया ।निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर स्टार्लेट्स क्रिकेट अकैडमी ने 139 रन बनाए। जिसमें मयंक तिवारी ने सर्वाधिक 38 रन सचिन ने 28 अमन ने 24 रनों का योगदान दिया। साथ ही आर आर क्रिकेट अकेडमी के सभी गेंदबाज़ो ने 1-1 विकेट प्राप्त किए । लक्ष्य का पीछा करने उतरे आर आर क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 119 रन ही बना पाए । जिसमें सर्वाधिक मोहित शर्मा ने 44 रन बनाए । स्टार्लेट्स क्रिकेट अकैडमी की तरफ़ से विजय पचौरी व मोहित शर्मा ने 3-3 विकेट प्राप्त किए ।स्टार्लेट्स एकेडमी आगरा ने 20 रनों से मैच में जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री रविंद्र यादव जी के द्वारा स्टार्लेट्स क्रिकेट अकैडमी के विजय पचौरी को दिया गया ।
दूसरा मैच आर आर यंग और ऐस्टर क्रिकेट अकैडमी ग्रेटर नॉएडा के मध्य खेला गया । जिसमें ऐस्टर के कप्तान पुलकित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया । मैच से पहले श्री सुनील वशिष्ठ ने दोनो टीमों खिलाड़ियों से उनका परिचय प्राप्त किया । पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऐस्टर क्रिकेट अकैडमी ने 20 ओवर में 6 विकेट गवाकर 160 रनों का विशाल स्कोर बनाए । जिसमें तुषार ने 55 , पुलकित ने 22, अक्षय ने 20 रन बनाए । आर आर यंज़ की तरफ़ से विष्णु ने 3 धर्मेंद्र गुर्जर व योगेश ने 1-1 विकेट लिए । जवाब में उतरी आर आर यंग के बल्लेबाज़ ऐस्टर अकैडमी के किसी भी से गेंदबाज़ के सामने नहीं टिक सके और 90 रन पर ऑल आउट हो गये । ऐस्टर की तरफ़ से दुष्यंत ने सर्वाधिक 5 विकेट व आकाश ने 2 विकेट प्राप्त किए । एस्टर क्रिकेट अकैडमी ग्रेटर नोएडा ने 50 रनों की विशाल जीत दर्ज की । आर आर क्रिकेट अकैडमी के कोच अमित यादव के द्वारा मैन ओफ़ द मैच का पुरस्कार दुष्यंत को दिया गया । मैच के अंपायर अपूर्व और विवेक ,कॉमेंटेटर राघवेंद्र ,स्कोर विराट रहे । मैच के दौरान टूर्नामेंट अध्यक्ष श्री रमा शंकर यादव ‘दादा’ रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी रवि यादव अभिषेक यादव मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media