फ़िरोज़ाबाद में थाना खैरगढ़ के गाव हाथबंत में महिला ने अज्ञात कारणों के चलते फाँसी लगाकर जान दे दी ,मोके पर पहुँची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजा
पूरी घटना है थाना खैरगढ़ के गाव हाथबन्त की जहाँ बुधबार की सुबह 40 बर्षीय नीतू नामक महिला की लाश फांसी के फंदे से पुलिस ने बरामद की है ,महिला ने सुसाइड किया है ,मोके पर पहुची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ,सुसाइट के पीछे की बजह साफ नही हो सकी है ,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है
About Author
Post Views: 194