फिरोजाबाद। नगर निगम मेयर नूतन राठौर ने मेहताब नगर में अम्बे मैरिज होम के पास हवन-पूजन कर नलकूप निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य 15 वे वित्त की धनराशि लगभग 32 लाख 50 हजार रूपए से कराया जायेगा। महापौर ने बताया कि विगत काफी दिनों से मेहताब नगर में पेयजल की समस्या थी। जिसके निराकरण हेतु आगणना तैयार कराने के बाद आज नलकूप कार्य का शुभारम्भ किया गया है। इससे क्षेत्र में पेयजल किल्लत दूर हो सकेगी। इस दौरान महाप्रबंधक (जल) रामबाबू राजपूत, अधिशासी अभियन्ता (जल) तारकेश्वर पाण्डेय, सहायक अभियन्ता (जल) शिवराम वर्मा, उप-सभापति योगेश शंखवार व किसान मोर्चा महानगर अध्यक्ष राधाकृष्ण (राधे-राधे), पार्षदगण संतोषी देवी राठौर, संतोष राठौर, विद्याराम शंखवार, गेंदालाल राठौर के अलावा क्षेत्रिय महिला-पुरूष मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 187