आर.वी अकैडमी एवं स्टार्लेट्स आगरा ने जीत मैंच
फिरोजाबाद। स्व. पुष्पा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट एल टाउन क्रिकेट अकैडमी शिकोहाबाद और ओम् फ्यसीयो आर.वी क्रिकेट एकेडमी आगरा के मध्य खेला गया। जिसमें आरबी अकैडमी ने जीत दर्ज की।
मंगलवार को एल टाउन एकेडमी के कप्तान मुकुल यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मैच से पहले एल टाउन क्रिकेट अकैडमी के कोच पावन शर्मा जी ने दोनो टीम के खिलाड़ियों से उनका परिचय प्राप्त किया । निर्धारित 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर एल टाउन क्रिकेट अकैडमी ने 100 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे आरवी क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाजों ने 17 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उत्तर प्रदेश जनसंख्या मेला समिति के अध्यक्ष गिरीश यादव के द्वारा आर वी क्रिकेट अकैडमी के शाहरुख खान को दिया गया। दूसरा मैच अंकुर क्रिकेट एकेडमी शिकोहाबाद और स्टार्लेट्स आगरा के मध्या खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने आयी स्टार्लेट्स आगरा ने 20 ओवर में 9 विकेट गवाकर 148 रन बनाए। जवाब में उतरी अंकुर क्रिकेट एकेडमी शिकोहाबाद के बल्लेबाज स्टार्लेट्स के किसी भी गेंदबाज के सामने नहीं टिक पाए और 40 रन पर ऑल आउट हो गये। व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय के द्वारा मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार मोहित शर्मा को दिया गया। मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी तेजेंद्र सिंह, मध्य प्रदेश रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी रवि यादव, महावीर सिंह यादव, अनिल यादव, शानू बंसल, टूर्नामेंट अध्यक्ष रामाशंकर यादव ‘दादा’, कोच विनय यादव, मुकेश यादव मौजूद रहे।