फ़िरोज़ाबाद के राजा का ताल मार्किट के ब्यपरियो की समस्या को लेकर प्रगतिशील समाज वादी पार्टी के कायकर्ताओं ने वीडियो कार्यालय पहुचकर ज्ञापन दिया ,
पीछे काफी समय से राजा का ताल के ब्यापारी ओर ग्राहक टॉयलेट की समस्या से परेशान थे ,जिसको लेकर मंगलबार को प्रगतिशील समाज वादी पार्टी के बैनर तले ब्यापारियो ने मार्किट की समस्या को लेकर क्षेत्र पंचायत फ़िरोज़ाबाद कार्यलय पहुचे ,ओर ज्ञापन के माध्यम से समस्या को लेकर अबगत कराया ,इस बताया है राजा का ताल का मार्किट बड़ा है और मार्किट में कही भी टॉयलेट घर नही बना है जिसके कारण दुकानदार ओर ग्राहको को काफी परेशानी होती है
About Author
Post Views: 214