फिरोजाबाद। अखिल भारतीय कोरी कोली समाज के पदाधिकारियों ने सेनानायक पीएसी एटा में तैनात आदित्य प्रकाश वर्मा के आईपीएस में प्रोन्नत होने के बाद प्रथम बार जनपद आगमन पर कबीर नगर में जोशीला स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भगवानदास शंखवार ने कहा कि आदित्य प्रकाश वर्मा बहुत ही ईमानदार अधिकारी है। इनके आईपीएस में प्रोन्नत होने पर समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई है। इसीलिए कोरी समाज के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। ताकि हमारे होनहार छात्र एवं युवा साथी भी उनसे प्रेरणा लेकर स्वयं अपने विकास का मार्ग प्रशस्त कर सकें। वहीं आईपीएस वर्मा ने कहा कि समाज के सभी लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएं और बच्चे भी बड़ा लक्ष्य बनाकर कठिन परिश्रम के साथ पढ़ाई और कम्पटीशन की तैयारी करें, तो सफलता निश्चित मिलेगी। स्वागत करने वालों में महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष रेखा वर्मा, कोरी समाज के जिलाध्यक्ष रामकिशोर शंखवार, पार्षद प्रेमचंद्र शंखवार ,शिवकुमार शंखवार, मनोज कबीर, जय किशन शंखवार, रविकांत शंखवार, पान सिंह, चंदन सिंह, बबलू, चंद्रकांता शंखवार, महिमा, गरिमा, दीक्षा शंखवार आदि उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh