फिरोजाबाद। कोमल फाउंडेशन, प्रोजेक्ट बाला और क्यूआरजी फाउंडेशन के सहयोग से किशोरियों एवं महिलाओं को माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए सैनेटरी पैड वितरण किये गये।
कार्यक्रम का आयोजन कोमल फाउंडेशन द्वारा वरुणा सेवा ट्रस्ट व सूट इंडिया के सहयोग से संचालित संस्कारशाला इंदिरा नगर जलेसर रोड पर किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा महिलाओं और किशोरियों को माहवारी प्रबंधन एवं स्वच्छता से संबंधित जानकारियां विस्तार से प्रदान की गई। इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी (प्रथम) नीलम कौल ने कहा कि हमें समाज में फैली मासिक धर्म संबंधी गलत अवधारणाओं को दूर करना है। तथा किशोरियों एवं महिलाओं को माहवारी स्वच्छता व प्रबंधन संबंधी सही जानकारी देना है। उन्होंने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की। कोमल फाउंडेशन की संरक्षिका एवं स्वच्छ भारत मिशन नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर कल्पना राजौरिया एवं चाइल्ड फंड इंडिया की चाइल्ड प्रोटक्शन कोऑर्डिनेटर रेखा वर्मा ने किशोरियों और महिलाओं को सैनेटरी पैड के सही तरह से प्रयोग करने के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में बिंदु, ज्योति, प्रीति, नीलम, यशोदा, कमलेश देवी, इंडियन गाँधी, शिवम कुमार, सोनी देवी, रूची वर्मा आदि मौजूद रहे।