फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा शहर में विकास कार्य तेजी से कराएं जा रहे है। इसी क्रम में महापौर ने क्षेत्रिय पार्षद संग लगभग 45 लाख के सड़क निर्माण कार्यो की हवन-पूजन कर आधारशिला रखी। यह निर्माण कार्य 15 वें वित्त की धनराशि से कराएं जाएंगे।
सोमवार को मेयर नूतन राठौर ने वार्ड संख्या 13 के मौहल्ला मथुरा नगर गली नं. 10 में लगभग 24 लाख 10 हजार रूपए के सड़क निर्माण कार्यो हवन-पूजर कर शुभारम्भ किया। इसके बाद इसी वार्ड में नौ लाख एवं तीन लाख रूपए के सड़क निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। वहीं मौ. सर्वोदय एन्कलेब, गोविन्द नगर में लगभग 8 लाख 77 हजार रू. से नाली एवं कलर्ड स्ट्रिप के साथ इं.लाॅ. द्वारा सडक निर्माण कार्य का श्रीफल फोड़कर शुभारम्भ किया। इस दौरान उप-सभापति योगेश शंखवार, पार्षद विमला देवी जादौन, विजय शर्मा, गेंदालाल राठौर, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, पुष्पेंद्र पाल सिंह, सहायक अभियन्ता राजेश कुमार, अवर अभियन्ता अमित कुमार, मण्डल अध्यक्ष केशवदेव शंखवार, रामबहादुर शंखवार, जयकिशन शंखवार, रविता गुप्ता, हनुमान प्रसाद गर्ग, पप्पू बंसल, जानकी प्रसाद गर्ग, सचिन बंसल, सुरेन्द्र कुमार, कमलेश गर्ग, राखी बंसल, रजनी गर्ग, अंजना गर्ग, आकाश गुप्ता, दीपक गुप्ता, हरीशंकर राठौर, अंजली गुप्ता, नीलावती देवी, श्यामा देवी, राजेश्वरी देवी, डाॅली देवी, ईश्वर देवी, आरती देवी, महेन्द्र कुमार, पंकज, सत्यराम, कबीर दास, शिवकुमार शंखवार, मनोज शंखवार, जितेन्द्र शंखवार, ज्ञानचंद्र शंखवार आदि उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh