दिनांक 5 दिसंबर दिन रविवार भारतीय जनता पार्टी दिव्यांग प्रकोष्ठ द्वारा दिव्यांगजन सम्मेलन आयोजन बीजेपी कार्यालय पर किया गया जिस के मुख्य अतिथि ब्रज क्षेत्र के सह संयोजक धनंजय तिवारी वरिष्ठ अतिथि अमित गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी और राजमाला रहे जिला संयोजक विष्णु पाराशर बताया कि इस दिव्यांग को आवाज की जरूरत है वह आवाज डाल सकता है जिला महानगर संयोजक दिलीप कुमार ने दिव्या को समस्या सुनी और सारी योजनाओं को उन्होंने बताया मुख्यमंत्री द्वारा योजनाएं योजना आई हैं सभी दिव्यांगों को जलाए जाएंगे महानगर सह संयोजक दिनेश चंद्र ने दिव्यांगों को पीड़ा दर्द को समझा सह संयोजक जोगिंदर भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी रितेश आर्य एनजीओ प्रकोष्ठ के अनुभव महेश्वरी कमल सिंह मुख्तार आलम बृजेश कमलेश योगेश रविकांत मनोज नागर राकेश मनोज सिंह बाल किशन आदित्य व्यंग उपस्थित रहे
About Author
Post Views: 160