फीरोज़ाबाद, 05 दिसम्बर| फीरोज़ाबाद की आवाम 6 दिसम्बर को हर दिन की तरह रोज़ मर्रा के कामो को अंजाम दें, किसी भी किस्म की अफवाहों पर कतई ध्यान ना दें| अपने-अपने कारोबार व दूकानो पर काम करें और जो लोग मज़दूरी को जाते हैं वो मज़दूरी पर जाये| दैनिक कार्यो को सुचारू रूप से करें| शरारती व आसमाजिक तत्वों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें| शहर काज़ी सैय्यद शाहनियाज़ अली ने शहर काज़ी दफ्तर पर जारी ब्यान में आवाम से अपील करते हुए सभी लोगो से अमन ओ अमान के साथ आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की है| शहर काज़ी ने कहा कि यह शहर, यह सूबा और यह मुल्क हमारा है, जहाँ हमेशा अच्छा और खुशनुमा माहौल बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है| किसी भी तरह की अफवाह को ना फैलाए और ना फैलने दें, किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें| शहर काज़ी ने कहा कि आवाम मस्जिद और मन्दिर वाली बातों से ऊपर उठकर सोचे, खुद के भविष्य व अपने नौनिहालों के मुस्तकबिल बनाने पर चिंतन व मनन करने का वक्त है| मुल्क की तरक्की के लिये समाजी एकता व भाईचारा बहुत ही ज़रूरी है| कुछ सियासी जमआते चुनाव नजदीक आते ही हमारे मुल्क की आवाम को हरे व केसरी रंग में बाँटने का काम करेंगी लेकिन आवाम को सूझ बूझ के साथ काम लेना है, मुल्क में रहने वाले सभी मज़हब के लोग एक दूसरे के मज़हब का इज़्ज़त ओ एहतराम करें, सभी के जज़्बातो व अकीदे का एहतराम (सम्मान) करें| किसी भी तरह छिंटाकशी व टिप्पणी ना करें| शरारती व आसमाजिक तत्वों की गतिविधियाँ दिखाई दें तो तत्काल स्थानीय प्रशासन को अवगत कराएं| सोशल मीडिया पर भी कोई ऐसी पोस्ट या बात ना करें जिससे किसी के जज़्बातो व अक़ीदे (भावनाओं व आस्था) को चोट पहुँचे, ऐसी बातों से बचें| मुल्क में सौहार्दयपूर्ण माहौल व भाईचारा बनाए रखें और गंगा-जमुनी तहज़ीब कायम व दायम रखें |