फिरोबाद। श्री रामलीला महोत्सव समिति के विवादित प्रकरण में संस्था के सचिव रामप्रकाश बघेल के द्वारा आर.टी.आई के तहत मांगी गई सूचनाओं को उपलब्ध नही कराये जाने पर मुख्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश के द्वारा रजिस्ट्रार फम्र्स सोसाइटीज एवं चिट्स उत्तर प्रदेश के जनसूचना अधिकारी एवं प्रथम आपील अधिकारी को सात दिसम्बर को आयोग में तलब किया गया हैं। उक्त जानकारी देते हुये समिति के सचिव ने बताया कि उनके द्वारा आर.टी.आई के तहत सूचनायें मागी गई थी। सूचनायें उपलब्ध ना कराने पर मुख्य सूचना आयुक्त के द्वारा चिट्स जनसूचना अधिकारी एवं प्रथम अपीलीय अधिकारी को तलब किया गया है।
About Author
Post Views: 544