फिरोजाबाद। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की है ।
थाना उत्तर पुलिस ने चेकिंग के दौरान गालिब नगर जाटवपुरी चैराहे से थाना रामगढ़ के जाटवपुरी निवासी फैजान पुत्र नन्हे मियां को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरी घटना में थाना थाना पचोखरा पुलिस ने कोटकी चैराहे से हरिसिंह और हरिया उर्फ हरीश पुत्र मोहनलाल को 315 बोर का एक तमंचा दो कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। थाना लाइन पार पुलिस ने थाना दक्षिण के टावर वाली गली हिमायुपुर निवासी आकाश पुत्र राम शंकर को चोरी का लैपटॉप इनोवा कंपनी एक मोबाइल सैमसंग सहित दबोच लिया। उक्त सभी अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित थाना पुलिस ने अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की है।
About Author
Post Views: 246