फिरोजाबाद। पेयजल पुनर्गठन योजना के अन्तर्गत झाल गोपालपुर से नंदपुर वाटर पम्पिंग स्टेशन तक कच्चा पानी पहुंचाने वाली नहर की सिल्ट एवं घास की सफाई से सम्बन्धित चल रहे कार्य का महापौर नूतन राठौर द्वारा नगर निगम अधिकारियों के संग निरीक्षण किया गया। मौके पर सात जे.सी.बी. मशीनें व 15 टैªक्टर्स द्वारा नहर की सफाई करते हुए पाई गई। इस दौरान रामबाबू राजपूत महाप्रबन्धक (जल), तारकेश्वर पाण्डेय अधिशासी अभियन्ता (जल), उपसभापति योगेश शंखवार, पार्षदगण गेंदालाल राठौर, विद्याराम शंखवार, मीरा शर्मा, मण्डल अध्यक्ष उदय गुप्ता, पीयूष गुप्ता, ललित ठाकुर, मोहित सेन आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 199