फिरोजाबाद। शनिवार को एसएसपी अशोक कुमार के निर्देशन में एसपी सिटी मुकेशचन्द्र मिश्र ने मेरिज होम संचालको से बैठक की। जिसमें सुरक्षा व्यवस्थाओ पर चर्चा करते हुए निर्देशित किया।
एसपी सिटी ने मैरिज होम व वाटिक संचालकों से कहा कि मैरिज होम में पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरे हों। जिनसे मैरिज होम का पूरा परिसर निगरानी में रहे व कम से कम 15 दिन का बैकअप रहे। एक कैमरा मैरिज होम के बाहर रोड की तरफ मुँह करके लगवायें। जिससे कोई घटना होने पर रोड का फुटैज देखा जा सके। सीसीटीवी कैमरों के संचालन हेतु एक व्यक्ति को मॉनीटर रूम में बैठायेगें जिससे संदेहास्पद स्थिति में तत्काल संबंधित को फोन कर सूचित करने के साथ पुलिस को भी सूचित किया जा सके। प्रत्येक मैरिज होम में पार्किंग की व्यवस्था की जाये एवं वाहनों को पार्किंग में खडा करायें। रोड पर कोई भी वाहन खड़ा न कराया जाये। यदि मैरिज होम में हर्ष फायरिंग होती है तो सम्बन्धित व्यक्ति के साथ मैरिज होम मालिक की भी जिम्मेदारी होगी।