फिरोजाबाद। शनिवार को नगर निगम के जलकल विभाग में उपसभापति द्वारा निजी वाहन में जलकल विभाग में लगे सरकारी पेट्रोल पंप से जबरन डीजल डलवाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ।
शनिवार दोपहर करीब एक बजे उपसभापति योगेश शंखवार अपने साथी पार्षद मुनेंद्र यादव व गेंदालाल के साथ निजी वाहन से जलकल विभाग पहुंचे। यहां पर तैनात कर्मचारी दुर्गेश से गाड़ी में डीजल डालने के लिए कहा। कर्मचारियो ंने डीजल डालने की मना कर दिया। उपसभापति द्वारा खुद डीजल निजी गाड़ी में डीजल डाल लिया और वहां से चले गए। इसकी जानकारी नामित पार्षद उदय ठाकुर, आशीष यादव, पार्षद विजय शर्मा और भाजपा नेता कृष्ण मुरारी को हुई तो वह अपने समर्थकों के साथ जलकल विभाग पहुंच गए। कृष्ण मुरारी अग्रवाल द्वारा नारेबाजी करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।
About Author
Post Views: 631