फिरोजाबाद। दूर-दराज गांवों में रहने वाली आबादी को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के मकसद से जनपद में 41 नए उप स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाएंगे। पांच दिसंबर को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ से इनका उद्घाटन किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बनने वाले इन उप केंद्रों पर नियमित टीकाकरण किया जाएगा। इसके अलावा सुरक्षित और सामान्य प्रसव की भी सुविधा होगी। इन उप केंद्रों के संचालन से जिले में संस्थागत प्रसव की संख्या भी बढ़ जाएगी। सीएमओ ने बताया कि सभी केंद्रों को शुरू करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में अभी तक 220 उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं। इन पर मरीजों का उपचार किया जाता है। उन्होंने कहा कि जनपद की आबादी को स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचने में दिक्कत न हो इसके लिए नए केंद्रों को शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन केंद्रों पर वीएचएनडी की सभी सेवाएं मिलेंगी। इनमें विशेष वीएचएनडी सत्रों का आयोजन किया जाएगा।
जिला प्रक्रिया प्रबंधक रवि कुमार ने बताया कि इन केंद्रों पर डिजिटल हीमोग्लोबिन मीटर, टेलीकुईस्ट कलर स्केल, सहलीज एचबी किट, बीपी मशीन, वजन मापने की मशीन, फिटो स्कोप, ग्लूकोमीटर, थर्मामीटर, यूरी स्ट्रीप्स, स्टेटस्कोप,एनाफाइले क्सिस किट, पेट की जांच के लिए बेड, ऊंचाई मापने के लिए टेप, दस्ताने, कचरा निस्तारण के लिए लाल, काली पॉलीथिन, आरसीएच रजिस्टर, आईसी सामग्री, एचआरपी रजिस्टर, एचआरपी सील, एमसीपी कार्ड जैसी जरूरी चीजें उपलब्ध होंगी।