फिरोजाबाद। स्वास्थ्य विभाग ने पुरुष नसबंदी पखवाड़ा को विस्तारित कर दिया है। 29 से चार दिसम्बर तक चलने वाले पखवाड़े को बढ़ाकर 11 दिसम्बर तक करने का निर्णय लिया गया। इस बारे में मिशन की निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने स्वास्थ्य विभाग को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
परिवार को नियोजित करने के लिए नसबंदी एक सशक्त माध्यम माना जाता है। अधिकतर महिलाएं ही नसबंदी अपनाने में आगे रही है, लेकिन अब पुरुष नसबंदी पर जोर दिया जा रहा। परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत 22 नवम्बर से चार दिसम्बर के बीच पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन होना था। पुरुषों को नसबंदी के लिए जागरूक किया जाना था। इस बीच मिशन की निदेशक ने पखवाडे का विस्तार कर दिया। सीएमओ डा.दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि पुरुष नसबंदी पखवाड़ा अब 11 दिसम्बर तक मनाया जाएगा। राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशों के क्रम में पखवाड़े के दौरान 50 पुरुषों की नसबंदी की सेवा प्रदान करानी है। उन्होंने निर्देशित किया कि पखवाड़ा के अंत अर्थात 11 दिसम्बर तक हर ब्लाक में सात-सात, हर नगरीय स्वास्थ्य केंद्र में दो-दो पुरुष नसबंदी के इच्छुक लाभार्थियों को नसबंदी की सेवा दिलवाई जाएगी।

About Author

Join us Our Social Media