फिरोजाबाद। दीपावली के उपलक्ष्य में ग्राहको के लिए एक लकी ड्रा आयोजन पारकर इलैक्ट्रोनिक्स आॅर्चित माॅल जलेसर रोड पर किया गया। जिसका लकी ड्रा पांच दिसम्बर को सदर विधायक मनीष असीजा के द्वारा शाम पांच बजे खोला जायेगा।
पारकर इलैक्ट्रोनिक्स के संस्थापक ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में 28 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक खरीददारी करने पर ग्राहकों को स्कै्रच कार्ड का आॅफर दिया गया था। जिसमे उसी समय नगद एवं सामान स्क्रैच करने पर दिया गया। रविवार को उन्हीं कूपन का लकी ड्रा शाम पांच बजे विधायक मनीष असीजा की अध्यक्षता में कराया जायेगा। प्रथम गिफ्ट उपहार के रूप में सेमी वाशिंग मशीन है।
About Author
Post Views: 488