फिरोजाबाद। जिला कारागार में शुक्रवार को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग कैदियों की खेलकूद प्रतियोगिता कराई गई।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ उप जिला अधिकारी, वरिष्ठ जेल अधीक्षक अनिल राय, जेलर आनंद सिंह, भारतीय लोक कल्याण समिति के प्रबंधक महासचिव सुनील दत्त गुप्ता द्वारा सरस्वती मां की वंदना एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस मौके पर दिव्यांग कैदियों की व्हीलचेयर म्यूजिक प्रतियोगिता, रस्सी पकड़ प्रतियोगिता, बॉल फेंक प्रतियोगिता एवं दौड़ प्रतियोगिता करायी गई। समिति के प्रबंधक महासचिव सुनील दत्त गुप्ता द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले दिव्यांग कैदियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
About Author
Post Views: 173